India vs England day 3 Highlights : Rishabh Pant, Pujara shines with bat in Chennai| वनइंडिया हिंदी

2021-02-07 71

टीम इंडिया की स्थिति इस समय बेहद ही खराब है. उम्मीद थी कि पहली पारी में टीम इंडिया 500 से ज्यादा रन बनाकर किसी तरह मैच बचाने या फिर मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी. पर हुआ बहुत उल्टा. महज 250 रन भीतर ही टीम इंडिया ने छह विकेट गंवा दिए हैं. और इस समय क्रीज पर टिके हुए सुन्दर और अश्विन. यानी कि प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और अब बस पुछल्ले बल्लेबाजों पर उम्मीदें टिकी है. किसी तरह से टीम इंडिया अगर 350 रन भी बना लेती है. फिर भी भारत लगभग 270-280 रनों से पीछे रह जाएगी. जो भारत के लिहाज से ठीक नहीं है. तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और इस समय भारत 74 ओवर में 6 विकेट खोकर 257 रन बना चुकी है, लेकिन अभी भी भारतीय टीम पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है.

Rishabh Pant's beautiful edge-of-the-seat hitting ended with his now customary indiscretion, putting India under the pump against a supremely confident England gunning for victory at the end of third day's play in the opening Test here on Sunday. At stumps, India were 257 for 6 in reply to England's massive first innings score of 578 with 122 runs still needed to avoid the follow-on after Pant (91 off 88 balls) and Cheteshwar Pujara (73 off 143 balls) added 119 runs for the fifth wicket. Washington Sundar (33 batting, 68 balls), primarily a batsman converted into specialist off-spinner.

#EnglandvsIndia #Chennai #RishabhPant